पर्यटन
चारों धामों में बर्फबारी से दो फीट तक जमी बर्फ, तस्वीरों में देखें मनमोहक नजारा
केदारनाथ समेत चारों धामों में बर्फबारी शुरू हो गई । धामों में करीब दो फीट नई बर्फ जम गई है।बर्फीली हवा चलने से ठंड बढ़ गई है। मंदिर सहित केदारपुरी ने सफेद चादर ओढ़ ली है। यहां घना कोहरा छाने से 20 मीटर से दूर नहीं दिख रहा है।