मनोरंजन
सिंगर बनीं सलमान की GF यूलिया, तारीफ में हिमेश बोले उनकी आवाज
सिंगर हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ अपने नए अलबम ‘आप से मौसिकी’ काम किया है। हिमेश ने यूलिया की आवाज की तारीफ में कहा कि यूलिया की आवाज बॉलीवुड के गायकों जैसी ही है।
हिमेश रेशमिया का कहना है कि उनकी आवाज बॉलीवुड गायकों जैसी है। हिमेश ने कहा, ‘जब मैंने पहली बार उनकी आवाज सुनी तो यह बॉलीवुड गायकों जैसी थी। शुरुआत में मुझे पता नहीं था कि वह हिंदी में गा सकती हैं, लेकिन जब मैंने उन्हें गीत भेजा तो उन्होंने एक घंटे में डबिंग पूरी कर ली।’