उत्तराखंड समाचार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे प्रदेश में होंगे कार्यक्रम

देहरादून : 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजधानी देहरादून समेत सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

मुख्य सचिव रामास्वामी ने बताया कि 15 से 20 जून तक योग सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए विभागवार टीमों के गठन का कार्य पर्यटन विभाग/आयुष विभाग द्वारा किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग दिवस में पृथक-पृथक विभाग की टीमों द्वारा वाक फार योग आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दिनांक 19 व 20 जून को योग दिवस मनाए जाने का पूर्वाभ्यास देहरादून के परेड ग्राउंड में किया जाएगा। 21 जून का मुख्य योग कार्यक्रम परेड ग्राउंड में प्रातः 7.00 से होगा। इसमें भारत सरकार की ओर से निर्धारित योगासनों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी देहरादून की देखरेख में निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड द्वारा आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने बताया कि बताया कि मंडल,जिला और क्षेत्र स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

 

Related Articles

Back to top button