उत्तर प्रदेश

अन्तर्राष्ट्रीय मादक प्रदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों पर प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

लखनऊ: 18 जून, 2018

प्रदेश के मद्य निषेध विभाग द्वारा 26 जून अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के अवसर पर कार्यालय, क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, 27 अशोक मार्ग लखनऊ में 20 जून को प्रातः 10ः30 बजे मद्य निषेध व अन्य नशीले पदोर्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को चित्रित करती हुई एक पोस्टर प्रतियोगिता एवं 21 जून को प्रातः 10ः30 बजे मद्यपान के दुष्परिणाम विषयक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी लखनऊ क्षेत्र लखनऊ श्री जलज मिश्र ने दी।

श्री जलज मिश्र ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताएं पूर्णतः निःशुल्क है जिसमें किसी भी आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं, पुरुष-महिला भाग ले सकते हैं। पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना पंजीकरण दिनांक 19 जून, 2018 को सांय 5 बजे तक कार्यालय क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समायोजन अधिकारी, 27 अशोक मार्ग, लखनऊ में करा सकतें है। प्रतियोगिताओं हेतु पोस्टर व पेपर प्रतियोगिता स्थल पर निःशुल्क प्रदान किए जायेंगे तथा पोस्टर बनाने संबंधी आवश्यक सामग्री व पेन आदि प्रतिभागी स्वयं लायेंगे। दिनांक 26 जून, 2018 को पूवान्ह् 10ः30 बजे विजयी प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ के आडीटोरियम मे विभाग की ओर से आबकारी व मद्यनिषेध मंत्री व शासन स्तर के अधिकारियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हेतु श्री जलज मिश्र, क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, लखनऊ फोन नं0 0522-2206087 व श्री बृजमोहन मो0 नं0 9305328050 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button