अपराध

अब तक 304: भारत-नेपाल सीमा पर मिलता ही जा रहा तलवार का जखीरा

बहराइच  अजमेर से आ रही बसों की तलाशी के दौरान आज 71 और तलवारें जरवलरोड पुलिस ने बरामद की हैं। तीन दिनों के भीतर 304 तलवारें बरामद हुई हैं। गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ आम्र्स एक्ट व निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर रुपईडीहा में एसएसबी जवानों ने अजमेर से नेपाल जा रही बसों की मंगलवार को तलाशी ली थी। इस दौरान 81 तलवारें बरामद हुईं। ये तलवारें नेपाल जा रही थीं। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पूछताछ में इन्होंने शौकिया और मुहर्रम के दौरान अलम सजाने के लिए तलवार खरीदने की बात बताई थी। हालांकि पुलिस कुछ साफ नहीं कह रही है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट पर चेकिंग अभियान के दौरान 152 तलवारें बरामद हुई। गुरुवार को भी अजमेर (राजस्थान) से आ रही बसों की तलाशी ली गई तो 71 तलवारें और बरामद हुईं। शब्बीर पुत्र अली अहमद, नूर अहमद पुत्र अकी बक्स, मुख्तार अली पुत्र ईदू व चुन्ना पुत्र बाऊर निवासी गिरंट बाजार थाना मल्हीपुर जिला श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया। ताबड़तोड़ बरामद हो रही तलवारों ने सुरक्षा एजेंसियों के माथे पर बल डाल दिया है। तलवारें किस मकसद से भारत व नेपाल ले जाई जा रही थी। इसकी पड़ताल करने में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हैं। एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि एसएसबी व जिला पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किस मकसद से तलवारें लाई गई थीं, जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button