देश-विदेश

ईद-उल-जुहा: चांद का हुआ दीदार, 12 अगस्त को मनाई जाएगी बकरीद

नई दिल्ली: आज यानी शुक्रवार को भारत में ईद-उल-जुहा का चांद नजर आया है. देश में बकरीद का त्यौहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा. इस्लाम के मुताबिक बकरीद में जानवरों की कुर्बानी दी जाती है और इस महीने हज किया जाता है. जिस दिन ईद-उल-जुहा का चांद दिखाता है उसके 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है.

ईद-उल-फितर के बाद यह इस्लाम का दूसरा खास त्यौहार है. हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में ईद-उल-जुहा का त्यौहार मनाया जाता है. इस दौरान तीन दिनों तक जानवरों की कुर्बानी चलती है. ईद-उल-जुहा के दिन 12 अगस्त से 14 अगस्त तक कुर्बानी दी जाएगी.

ये त्यौहार लोगों में जनसेवा और अल्लाह की सेवा का भाव जगाने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर हज़रत इब्राहिम ने अल्लाह के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए अपने बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी दी थी.

ईद-उल-जुहा के मौके पर हज भी किया जाता है. दुनिया भर के मुसलमान हज के लिए सऊदी अरब के मक्का यानी अल्लाह के घर जाते हैं.

ईद-उल-जुहा का चांद सऊदी अरब में गुरुवार को ही नजर आ गया था. इस हिसाब से अरब देशों में 11 अगस्त को बकरीद मनाई जाएगी.

मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के मौके पर साफ-पाक रहकर नए कपड़े पहनटे हैं और नमाज अदा करते हैं. मर्द मस्जिद व ईदगाह में तो औरतें घरों में नमाज पढ़ती हैं. नमाज के बाद जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.

Related Articles

Back to top button