उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड का जवान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुआ शहीद, परिवार में मातम का माहौल

ऋषिकेशः उत्तराखंड का एक और जवान मंगलवार को आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हो गया। परिजनों को जवान के शहीद होने की सूचना दे दी गई है। सूचना मिलते ही शहीद के परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।

जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके की है, जहां पाकिस्तान की और से आतंकियों के द्वारा भारत में घुसपैठ करने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान पाकिस्तान की गोलाबारी का भारतीय जवानों के द्वारा लगातार जवाब दिया जा रहा था। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में ऋषिकेश का हमीर सिंह शहीद हो गया। इसके अतिरिक्त इस मुठभेड़ में सेना का एक मेजर सहित 3 अन्य जवान शहीद हो गए।

बता दें कि इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया। हमीर सिंह 12वीं गढ़वाल राइफल में तैनात था। शहीद ऋषिकेश के गुमानीवाला नंदा कॉलोनी भट्टोंवाला निवासी विजेंद्र सिंह पोखरियाल का पुत्र है।

Related Articles

Back to top button