उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड की रमा शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया

ऋषिकेश:  सुश्री रमा शर्मा, कक्षा 6, आचार्य कुलंम पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार की छात्रा ने विद्युत् मत्रालय भारत सरकार द्वारा उर्जा संगरक्षण पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए में  तीसरा स्थान प्राप्त किया। माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने माननीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर. के. सिह की उपस्थिति में  सुश्री रमा शर्मा को पुरुस्कृत किया । विद्युत् मत्रालय भारत सरकार की ओर से सचिव विद्युत् मत्रालय, श्री ऐ. के. भल्ला, महानिदेशक, बी.ई.ई, श्री अभय कुमार भाकरे व श्री राजपाल आर्थिक सलाहकार विद्युत् मत्रालय भी उपस्थित रहे ।

साथ ही सुश्री पी. सैश्मा, कक्षा 6 आचार्य कुलंम पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार की छात्रा इस प्रतियोगिता की  में सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त किया । यह पुरूस्कार वितरण समारोह विज्ञान भवन दिल्ली में  14.12.2018 को आयोजित हुआ जिसमे टीएचडीसीआईएल द्वारा नोडल एजेंसी के रूप में उत्तराखंड राज्य स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। निगम की ओर से श्री विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) , श्री यू सी कनोजिया, महाप्रबधक, कौशाम्बी सहित  श्री एन. के. प्रसाद अपर महाप्रबधक व नोडल अधिकारी भी शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button