उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू, 22 और मरीजों में हुई पुष्टि

देहरादून : उत्तराखंड में डेंगू का डंक कमजोर होने के बजाय और गहराता जा रहा है। इसके रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में 22 और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद प्रदेश में डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 254 पहुंच गई है।

सितंबर-अक्टूबर में डेंगू का मच्छर ज्यादा सक्रिय रहा है। सितंबर में जहां डेंगू के 148 मामले सामने आए, वहीं अक्टूबर में अब तक 71 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो देहरादून में एडीज मच्छर का प्रकोप चरम पर है। यहां पर अब तक डेंगू के 121 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि हरिद्वार में 96 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

इसी तरह टिहरी में तीन, चमोली में एक, पौड़ी में तीन, रुद्रप्रयाग में दो और उप्र 27 व बिहार निवासी एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। उधर, डेंगू व स्वाइन फ्लू के डबल अटैक ने सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी है। प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू के 170 मामले सामने आ चुके हैं। स्वाइन फ्लू से 20 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button