देश-विदेश

एमसीआई और गूंज एनजीओ द्वारा विंटर किट वितरण का आयोजन

एमसीआई पहले रोज़ से ज़रूरत मंद लोगों की हर मुमकिन मदद करती आ रही है:एडवोकेट रुखसार अहमद

नई दिल्ली : मारूफ समाजी तंज़ीम मुस्लिम काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई)और गूंज एनजीओ द्वारा ब्रह्मपुरी और चौहान बांगर क्षेत्र में ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को विंटर किट वितरण की गई।जिस मे कंबल, दरी,चप्पल,मर्दाना, जनाना,जर्सी,शॉल,आदि मौजूद थी। एमसीआई के अध्यक्ष एडवोकेट रुखसार अहमद ने कहा कि एमसीआई पहले दिन से समाज के ज़रूरत मंद लोगों के उत्थान के लिए मदद करती आ रही है।जिसके लिए समय समय पर एमसीआई पेश पेश रहतीं है। उन्होंने कहा कि एमसीआई का मक़सद भूखों को खाना खिलाना, मजलूमों को इंसाफ दिलाना, तालीम को बढ़ावा देनाऔर जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर है और शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उनकी आर्थिक मदद करना है।एमसीआई ने लॉक डाउन में ज़रूरत मंद लोगों में सुखा राशन,और जगह जगह रसोई क़ायम करके हज़ारों लोगों का रोज़ाना पेट भरने का काम किया।एमसीआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी नाजिम शेख ने कहा कि हम पहले रोज से हर जरुरत मंद की मदद कर रहे है और आगे भी समाज को सेवा करते रहेंगे। उन्होने ने गूंज तंजीम का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम पर भरोसा करके हमारे साथ मिल कर विंटर किट वितरण की।इस मौके पर एमसीआई के सभी जिम्मेदार लोगों की अलावा मौलाना मुबारक क़ासमी, शमशाद अहमद,जावेद, शाह ज़मन,कामिल खान,समीर अहमद,माजिद,इमरान खान के नाम अहम है।

Related Articles

Back to top button