खेल

कई कोचों की सिफारिश करने वाले एथलीट दंडित हों : अखिल

स्टार मुक्केबाज अखिल कुमार ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए कई कोचों की सिफारिश करने वाले एथलीटों को दंड देने की मांग की है। राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों (अर्जुन, द्रोणाचार्य और राजीव गांधी खेल रत्न) को लेकर हाल के सालों में विवाद हुए हैं।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अखिल का मानना है कि अवार्ड की पूरी प्रक्रिया सुधारने की जरूरत है। अखिल ने कहा, ‘दो तरीके हैं, पहला आप विनम्रता से इसे ठीक करने की कोशिश करें और दूसरा आप लाठी चलाएं। अगर कोई प्रतिबंध लगेगा, तो लोगों को महसूस भी होगा। अगर आप धोखेबाजी के लिए किसी एथलीट पर आइपीसी की धारा 420 लगाते हैं, तो बाकी इससे सीखेंगे। मुझे यह देखकर बड़ा अचरज होता है कि एक एथलीट द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए कई कोचों के नाम की सिफारिश करता है। गुरु एक ही होता है। महिला मुक्केबाजी में अर्जुन अवार्ड जीतने वाली तीन (एमसी मैरी कॉम, सरजूबला देवी और सरिता देवी) मुक्केबाज हैं और पांच ‘द्रोणाचार्य’ हैं। मेरा उदाहरण लीजिए, मुझे नहीं पता कि कितने लोगों ने मेरा नाम लेकर द्रोणाचार्य के लिए अप्लाई किया है। बहुत संभव है कि मैंने उनसे प्रशिक्षण न लिया हो। अगर मैं किसी से मुक्केबाजी के बारे में बात करता हूं तो वह इतने भर से मेरा कोच नहीं हो जाता।

Related Articles

Back to top button