देश-विदेश

करावल नगर क्षेत्र में लोगों को अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर जागरूक किया गया

नई दिल्ली : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन, सत्यपाल सिंह ने आज। इस दौरान, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त, संजीव मिश्रा, निगम के वरिष्ठ अधिकारी और आरडब्लूए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

नेता सदन ने सामाजिक संगठनों के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदान में जमा करें और अलग-अलग करके ही कूड़ा गाड़ी में डाले। नेता सदन ने कहा कि क्षेत्र में साफ-सफाई में सहयोग करने से ही पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंक दिलाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से ना केवल स्वच्छ भारत का सपना साकार होगा बल्कि लोगों को बीमारियों से भी बचाया जा सकता है। नेता सदन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम सीमित संसाधनों के बावजूद लोगों को अधिकतम नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button