उत्तराखंड समाचार

किशोरी को बेचने के मामले में दंपती समेत तीन गिरफ्तार

विकासनगर: थाना कालसी पुलिस ने बिस्सू मेले से किशोरी को बहला-फुसला कर ले जाने व बेचने के मामले में दंपती समेत तीन आरोपियों को कालसी काली माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

24 अप्रैल को कालसी क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री बिस्सू मेले से लापता हो गई है। एसपी देहात श्वेता चौबे के निर्देश पर थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने किशोरी को बड़ौत बागपत क्षेत्र के सरुरपुर गांव से सकुशल बरामद कर लिया था। लेकिन, आरोपी मोनू भागने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार किशोरी ने बयान दिया कि उसे गांव की सपना व सपना का पति हरेंद्र बिस्सू मेले से ले गए थे और बड़ौत क्षेत्र के सरुरपुर कलां के मोनू के हवाले कर दिया था। इसकी एवज में सपना ने मोनू से पैसे लिए थे। इसके बाद थानाध्यक्ष कालसी दिलबर नेगी ने आरोपी सपना व हरेंद्र पुत्र चरण ¨सह निवासी ग्राम हेवा थाना छपरौली तहसील बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश, मोनू पुत्र रणवीर ¨सह निवासी ग्राम सरुरपुर कलां जाट भवन के सामने बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश की तलाश में दबिशें दी। इसी बीच कालसी पुलिस को पता चला कि तीनों आरोपी किशोरी के परिजनों पर दबाव डालने के लिए जौनसार क्षेत्र में कहीं रह रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की तो तीनों के कालसी काली माता मंदिर के पास होने का पता चला। जिस पर कालसी पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी सपना ने पूछताछ में बताया कि रिश्ते में देवर लगने वाले मोनू की कहीं शादी नहीं हो पा रही थी। इस पर उसने कहा था कि जौनसार से ही मेरी शादी करा दो। जिसके बाद वह बिस्सू मेले से किशोरी को अपने साथ ले गई थी। इसके लिए उसने मोनू से पैसे भी लिए थे। पुलिस ने आरोपी सपना व हरेंद्र पर धन के लालच में किशोरी को भगाकर ले जाने, बेचने व आरोपी मोनू के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में दंपती समेत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग मानव तस्करी से जुड़ी पूर्व की घटनाओं को देखते हुए गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही

 

Related Articles

Back to top button