देश-विदेश

कोरोना: दिल्‍ली मेट्रो कर्मचारियों के वेतन में होने जा रही बड़ी कटौती

नई दिल्‍ली: कोरोना की वजह से दिल्‍ली मेट्रो कर्मचारियों के वेतन में बड़ी कटौती होने जा रही है. अगस्‍त महीने से उनके वेतन और भत्‍तों में 50 प्रतिशत तक कटौती का आदेश डीएमआरसी ने दिया है. कोरोना की वजह से मेट्रो की सेवाएं बंद पड़ी हैं. इसके कारण काफी घाटा हो रहा है. इसी के कारण डीएमआरसी ने ये फैसला किया है.

डीएमआरसी ने कहा है कि कोरोना की वजह से मेट्रो सेवाओं का ऑपरेशन ठप है. इसकी वजह से उत्‍पन्‍न कठिन आर्थिक हालात की वजह से अगस्‍त माह से मेट्रो कर्मचारियों के वेतन, भत्‍तों में 50 फीसद की कटौती की जाएगी. अगस्‍त माह की सैलरी से इसको प्रभावी माना जाएगा. इस अवधि से वेतन और भत्‍ते 15.75% बेसिक पे से देय होंगे.

इसके साथ ही डीएमआरसी ने कहा कि हाउस बिल्डिंग एडवांस, मल्‍टीपरपज एडवांस, लैपटॉप एडवांस, फेस्टिवल एडवांस पर भी तत्‍काल रोक लगाई जा रही है. हालांकि जिन चीजों के लिए पहले ही अनुमति दे दी गई है, डिमांड होने की स्थिति में उनसे जुड़े भुगतान किए जाएंगे. Zee News

Related Articles

Back to top button