देश-विदेश

क्राइम ब्रांच ने इनामी बदमाश को जींद से किया गिरफ्तार

दिल्ली : दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 25 हजार के इनामी बदमाश को जींद हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विजय नगर, जींद, हरियाणा निवासी मुकेश कुमार (29) के रूप में हुई है। आरोपित मुकेश कुमार 22 सितंबर 2020 को मालिक के 13.50 लाख रुपये बैंक में जमा करने निकला था। लेकिन वह गाड़ी और रुपये लेकर फरार हो गया था। रानी बाग थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही थी। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। वहीं दिल्ली पुलिस आयुक्त ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस पकड़े गए आरोपित से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि अपराध शाखा की टीम को सूचना मिली कि रानी बाग इलाके में मालिक के 13.50 लाख रुपये लेकर फरार चल रहा आरोपित जींद इलाके में छिपकर रह रहा है। सूचना के बाद एक टीम को शुक्रवार को जींद भेजा गया। विजय नगर इलाके से आरोपित को दबोच लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह पिछले कई सालों से अमित गुप्ता नामक कारोबारी के पास काम कर रहा था। 22 सितंबर को कारोबारी उसके साथ प्रशांत विहार स्थित घर से पीतमपुरा पहुंचे। अमित ने मुकेश को रुपये देकर बैंक में जमा कराने के लिए कहा। मुकेश बजाए बैंक में रुपये जमा कराने के कैश लेकर रफू चक्कर हो गया। अमित की शिकायत पर पुलिस तभी से आरोपित मुकेश की तलाश कर रही थी। अब अपराध शाखा ने आरोपित को ढूंढ निकाला। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर कैश बरामद करने का प्रयास कर रही है। लोकल पुलिस को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button