उत्तराखंड समाचार

गर्मी की दस्तक के साथ सूखने लगे प्राकृतिक स्रोत

पौड़ी: मंडल मुख्यालय पौड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी की दस्तक के साथ ही पीने के पानी की समस्या गहराने लगी है। इससे ग्रामीण परेशान हैं

विकासखंड कल्जीखाल अंतर्गत धारी गांव के ग्रामीण लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान हैं। गांव अभी तक पेयजल योजना से नहीं जुड़ पाए हैं। गांव में एकमात्र जरिया प्राकृतिक स्रोत हैं। इनकी धार भी छोटी होती जा रही है। इससे गांव में पेयजल संकट खड़ा होना शुरू हो गया है। यही हाल घंडियाल का है यहां भी स्थानीय लोग हैंडपंप के भरोसे प्यास बुझा रहे हैं। यहां भी लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता

जगमोहन डांगी ने बताया कि हर वर्ष गर्मी के सीजन में क्षेत्र के इन गांवों में पानी की समस्या लोगों को सताती है। गत वर्ष भी विभाग की ओर से कई क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया कराया लेकिन स्थाई व्यवस्था नहीं की। ऐसे में परेशान ग्रामीणों को लंबी लाइन लगाकर हैंडपंपों पर खड़ा रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने पेयजल किल्लत से जूझ रहे गांवों में पानी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है।

वहीं मामले में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता प्रवीन सैनी का कहना है कि विकासखंड कल्जीखाल के जिन गांवों में पानी की समस्या है। वहां कोशिश की जा रही है कि हैंडपंप लगाया जाए, इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है। इसके अलावा जहां टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति करनी होगी। वहां टैंकरों के माध्यम से पानी मुहैया कराया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को गर्मी में कोई परेशानी न हो।

 

Related Articles

Back to top button