अपराध

घरेलू कनेक्शन पर रोशन हो रहा होटल

हरिपुरकलां स्थित एक होटल में ऊर्जा निगम सतर्कता विभाग की टीम की औचक जांच में विद्युत उपयोग के दुरुपयोग का मामला पकड़ा गया। यह होटल घरेलू कनेक्शन पर रोशन हो रहा था। छह किलोवाट के कनेक्शन में 46 किलोवाट का उपभोग होता पाया गया।

ऊर्जा निगम सतर्कता विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र ¨सह सामंत ने बताया कि स्थानीय लोगों ने एक शिकायत पत्र ऊर्जा निगम को दिया था। जिसके आदेश पर विजिलेंस देहरादून की टीम ने हरिपुरकलां स्थित होटल रेडिक्शन में जांच की। जांच में पाया गया कि होटल में छह किलोवाट के घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक प्रयोग हो रहा था। होटल में 17 ऐसी, चार गीजर, बीस पंखे लगे हुए थे। जिनका कुल लोड 46.50 किलोवाट बनता है। जांच की मौके पर ही रिपोर्ट तैयार करते हुए अगली कार्रवाई के लिए एसडीओ ग्रामीण महेंद्र ¨सह को दी गई है। निरीक्षक विजिलेंस ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि होटल का मालिक संजय अग्रवाल निवासी सहारनपुर है। घरेलू कनेक्शन के व्यवसायिक प्रयोग और स्वीकृति भार से अत्यधिक भार का प्रयोग किये जाने पर करीब 25 लाख रुपये जुर्माना संभावित है। जांच टीम में सहायक अभियंता राजीव लोचन, निरीक्षक अनिल शर्मा, एसडीओ महेंद्र ¨सह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button