उत्तराखंड समाचार

चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारी समिति मोरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय इण्टर काॅलेज मोरी में चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारी समिति मोरी जनपद उत्तरकाशी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने उपस्थित चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारियों की समस्याएँ सुनी तथा उनकी मांगों पर सरकार द्वारा शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोरी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों को गति दी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार आ रहा है। सरकार द्वारा डाॅक्टरों की भर्ती की गयी है। प्रदेश में एक हजार सरकारी स्कूल ऐसे है जिनमें 10 से कम बच्चे हैं, उनकी क्लबिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि जखोल में अस्पताल खोलने की घोषणा की है।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक श्री राजकुमार, श्री केदार सिंह रावत, श्री गोपाल सिह रावत, चिन्ह्ति राज्य आन्दोलनकारी समिति के पदाधिकारी, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, जिलाधिकारी डाॅ.आशीष चैहान, पुलिस अधीक्षक श्री ददन पाल सहित जिलास्तरीय अधिकारी, क्षेत्रीय जनता व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button