अपराध

टीचर ने बच्चों को बांटे सड़े केले, अभिभावकों ने काटा हंगामा

ऋषिकेश : प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शिक्षिका ने सड़े केले वितरित कर दिए। अभिभावकों को इसका पता चला तो उन्होंने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। साथ ही बच्चों से केले फिंकवा दिए।

मामला मायुकंड स्थित प्राथमिक विद्यालय संख्या नौ का है। यहां मिड डे योजना के तहत एक शिक्षिका ने बच्चों को सड़े केले वितरित कर दिए। जैसे ही अभिभावकों को इसका पता चला तो वे स्कूल पहुंचे। बच्चों से केले फिंकवाकर उन्होंने इस बाबत शिक्षिका से जानकारी मांगी।

आरोप है कि शिक्षिका उग्र तेवर दिखाने लगी। इस पर अभिभावकों ने उप शिक्षा अधिकारी को फोन पर इस बात की शिकायत की। उप शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर जांच करने की बात कही।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि मनोज गंगवाल, अभिभावक प्रेमचंद गुप्ता, उमा, जितेंद्र यादव, विनोद राजभर, ललिता विश्वास, राकेश मंडल, प्यारी देवी आदि अभिभावक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button