मनोरंजन

डरावनी फिल्मों के इस बादशाह ने कह दिया दुनिया को अलविदा

डरावनी फिल्मों के बादशाह यानी तुलसी रामसे दुनिया में नहीं रहे हैं। तुलसी राम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका 77 वर्ष की उम्र में मुम्बई मेंं निधन हो गया है।

वीराना, पुराना मंदिर, दरवाजा, दो गज जमीन के नीचे जैसी अनेक खौफनाक फिल्में बनाने वाले तुलसी रामसे दर्शकों में बहुत लोकप्रिय थे। उनकी बनाई फिल्मों को देखने के लिए लोग उमड़ पड़ते थे। बॉलीवुड में डरावनी फिल्मों का दौर शुरू करने का क्रेडिट तुलसी रामसे और उनके परिवार को है। उनके पिता और सभी सात भाई ऐसी ही फिल्में बनाने के लिए मशहूर रहे।

उनकी फिल्में रामसे ब्रदर्स की फिल्मों के नाम से जानी जाती थीं। हालत यह थी कि उन्होंने डरावने विषय के अलावा कोई फिल्म नहीं बनाई और अगर बनाते भी तो लोग उसे डरावनी फिल्म ही समझते।

Related Articles

Back to top button