देश-विदेश

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस समारोह से महज कुछ दिन पहले दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार को शक्तिशाली आईईडी विस्फोटक मिलने से राजधानी में सनसनी फैल गई। यह विस्फोटक एक काले रंग के बैग के अंदर रखा था, जिसे समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया। कंट्रोल ब्लास्ट के जरिए बम को डिफ्यूज करने के दौरान हुआ धमाका इतना जोरदार था कि जिसकी आवाज सुनकर दूर खड़े लोग भी कांप गए। घटना को लेकर दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उधर, घटना को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बज कर करीब 19 मिनट पर इसकी सूचना मिली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाजार में धातु का संदिग्ध डिब्बा मिला है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया। एनएसजी के एक अधिकारी ने बताया कि हमें दिल्ली पुलिस ने सुबह 11 बजे के आसपास संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचित किया। आईईडी को नियंत्रित विस्फोट तकनीक का उपयोग करके नष्ट कर दिया गया है। आईईडी के नमूने एकत्र किए गए हैं और विस्फोटक का पता लगाया जाएगा और दिल्ली पुलिस को सूचित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काले रंग के बैग का वजन करीब तीन किलोग्राम था। बम से बचाव वाले सूट पहने एनएसजी कर्मियों को घटनास्थल पर देखा गया।

Related Articles

Back to top button