उत्तराखंड समाचार

दिवाली पर रिश्तेदारों और दोस्तों को देना है कुछ खास, पढिए ये खबर

देहरादून : दीपावली त्योहार के लिए घरों से लेकर बाजारों तक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खरीददारी को भीड़ भी उमड़ रही है और शुरू हो चुका है उपहारों व मिठाइयों के आदान-प्रदान का सिलसिला। मिठाइयों में मिलावट की आशंका के चलते मिठाइयों की जगह गिफ्ट पैक ने ले ली। लेकिन, अब इस ट्रेंड में कुछ और बदलाव आया है। ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट, नमकीन-बिस्किट, गुज्जक-रेवड़ी, पेय पदार्थ से लेकर मूर्तियां और अन्य उपहार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

व्यापारी प्रवीन गोयल ने बताया कि अब गिफ्ट पैक का कोई दायरा नहीं है। हर उत्पाद का गिफ्ट पैक है। जैसे सौंदर्य प्रसाधन, ग्रीन-टी, कॉफी, हर्बल टी के भी गिफ्ट पैक हैं। ये लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं। इसका मुख्य कारण ये है कि आजकल लोग सेहत और सौंदर्य को लेकर काफी सजग हैं। इससे अलग लोग अपने हिसाब से भी गिफ्ट पैक तैयार करा रहे हैं। व्यापारी संतोष अरोड़ा ने बताया कि सौंदर्य प्रसाधन के गिफ्ट पैक महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग। इसमें परफ्यूम, क्रीम, शैंपू, बॉडी वॉश, डियोड्रेंट, हेयर जैल आदि आइटम हैं।

ये हैं उपहार 

चॉकलेट पैक- 200 से 2000 रुपये तक

ड्राई फूट्स-200 से 2000 रुपये तक

नमकीन-बिस्किट-150 से 1500 रुपये तक

ग्रीन-टी पैक-500 से 2000 रुपये तक

कॉफी पैक-500 से 2000 रुपये तक

मग सेट-200 से 1500 रुपये तक

कैंडल सेट-100 से 2500 रुपये तक

मूर्तियां-150 से 2000 रुपये तक

पेय पदार्थ-150 से 800 रुपये तक

ब्रांडेड रसगुल्ले-200 से 300 रुपये तक

रेवड़ी-गज्जक-200 से 300 रुपये तक

ऐसा उपहार कि काम आएं 

कार्पोरेट सेक्टर में भी दीपावली पर्व पर कार्मिकों को उपहार दिए जाते हैं। पहले, सोने और चांदी के सिक्के या सजावटी सामान देने का चलन था। लेकिन, अब यह ट्रेंड भी बदल रहा है। शो-पीस उत्पादों के बजाय रोजमर्रा की जरूरत वाला सामान उपहार में देने पर जोर है। इतना ही नहीं, कर्मचारियों को ई-कूपन भी दिए जा रहे हैं, जिससे वह अपने पसंद का उपहार संबंधित शॉपिंग सेंटर में जाकर खरीद सकते हैं। पहले यह चलन महानगरों में था, लेकिन अब देहरादून में भी इसे तेजी से अपनाया जा रहा है।

इनकी है मांग 

बैड सीट- 300 से तीन हजार रुपये तक

टेबल कवर-200 से 1500 रुपये तक

फोटो फ्रेम-200 से चार हजार रुपये तक

फैंसी ग्लास सेट-500 से दो हजार रुपये तक

ऑफिस बैग-800 से पांच हजार रुपये तक

घड़ी-400 से 10 हजार रुपये तक

इंडक्शन-200 से चार हजार रुपये तक

Related Articles

Back to top button