देश-विदेश

दुनिया भर में सबसे अधिक सैलरी लेने जा रहा ये इंडियन

नई दिल्ली: बीएचयू आईआईटी (तब बीएचयू आईटी) से पासआउट छात्र को अमेरिका में 858 करोड़ की पैकेज का जॉब ऑफर मिला है।

चर्चित सॉफ्टबैंक के सीओओ के रूप कार्य कर चुके दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी निकेश अरोड़ा को सिलिकॉन वैली स्थित साइबर सुरक्षा की दिग्गज कंपनी पालो आल्टो नेटवर्क के सीईओ की जिम्मेदारी मिली है।

ये पद संभालते ही वो दुनिया भर में सबसे ज़्यादा सैलरी पाने वालों में से एक बन जायेंगे। यह कंपनी उन्हें सालाना 128 मिलियन डॉलर यानी करीब 858 करोड़ रुपए वेतन देगी।

गाजियाबाद निवासी निकेश अरोड़ा के पिता भारतीय वायुसेना में अधिकारी थे। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली में एयरफोर्स के ही स्कूल से की थी।

2004 से 2007 तक निकेश, गूगल के यूरोप ऑपरेशन हेड थे। इसके बाद 2011 में निकेश गूगल के चीफ बिजनेस ऑफिसर बन गए। इस दौरान निकेश गूगल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों में शामिल हो गए।

Related Articles

Back to top button