अपराध

देखिए, कैसे बेधड़क घूस ले रहा पेयजल निगम का अफसर

पेयजल निगम के अधिकारी का अपने आवास पर घूस लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। स्टिंग कर बनाया गया यह वीडियो इन दिनों सुर्खियां में है। मामले का संज्ञान लेते हुए निगम ने आरोपी अधिशासी अभियंता इमरान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वीडियो में एक व्यक्ति अधिकारी को नौ लाख रुपये कैश में घूस दे रहा है। मोथरोवाला में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के भुगतान के लिए ठेकेदार से अधीक्षण अभियंता इमरान ने यह रिश्वत लेने की बात कही जा रही है। आरोप है कि इमरान ने 10 लाख की रिश्वत मांगी, जिसमें से नौ लाख ठेकेदार ने उन्हें देता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सात मार्च को जैसे ही वायरल हुआ तो एमडी भजन लाल ने इसकी जांच मुख्य अभियंता पौड़ी वाईके मिश्रा को सौंप दी थी। सरकार के संज्ञान में आने पर विभागीय मंत्री प्रकाश पंत ने इसे गंभीरता से लिया। प्रथमदृष्टया भ्रष्टाचार का दुराचार करने एवं कार्यों में शिथिलता बरतने पर दोषी प्रतीत होने पर सचिव (पेयजल) अरविंद ह्यांकी ने तत्काल प्रभाव से अधीक्षण अभियंता इमरान अहमद को निलंबित करने के आदेश कर दिए हैं। विस्तृत जांच अपर सचिव को सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button