उत्तराखंड समाचार

नहीं रहे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शाम 5 बजकर 5 मिनट अंतिम सांस ली। अटल जी का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया जा रहा है। खबरों के अनुसार कल दोपहर 01:30 बजे वाजपेयी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा भाजपा दफ्तर से स्मृति स्थल को निकाली जाएगी। वाजपेयी का पार्थिव शरीर सुबह नौ बजे बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां आम लोग उनकें अंतिम दर्शन कर सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक अटल जी का अंंतिम संस्कार स्मृति स्थल के पास किया जा सकता है।
वहीं वाजपेयी के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हे भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने पूर्व पीएम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन हर भारतीय को हमेशा मिलता रहेगा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है। उन्होंने लिखा कि वो हमें कहकर गए हैं कि मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, कान्दिगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?

बता दें कि भाजपा के 93 वर्षीय अनुभवी नेता को किडनी ट्रैक्ट इंफेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब आने में दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। 2009 में उन्हें आघात आया था, जिसके बाद उन्हें लोगों को जानने-पहचानने सहित कई तरह की समस्याएं होने लगीं। बाद में उन्हें डिमेशिया की दिक्कत हो गई। बुधवार को उनकी हालत नाजुक हो गई थी जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। एम्स में वाजपेयी को देखने के लिए कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार एम्स में वाजपेयी का हाल जानने पहुंचे। वे आज दोपहर करीब 2 बजे एम्स गए। इस दौरान उन्होंने अटल जी के रिश्तेदारों से भी मुलाकात की। मोदी के शाह भी एम्स आए। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आज दौ बार एम्स आए। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ पहुंचे।

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी समेत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, विज्ञान और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह और स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी वाजपेयी के गिरते स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

 

Related Articles

Back to top button