उत्तराखंड समाचार

पांच लाख से कम आय वाले 22 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज

राज्य सरकार कम आय वाले करीब 22 लाख परिवारों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना तैयार कर रही है। यह बात शुक्रवार को प्रदेश के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कही। उन्होंने कहा कि इस दायरे में उन परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनकी सालाना आय पांच लाख से कम है। उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदेश की आधे से अधिक आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्राईवेट हेल्थ सिस्टम पर निर्भर है। इसे देखते हुए सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं में और इजाफा किया जा रहा है। ताकि मरीजों को सरकारी अस्पताल में ही इलाज की उचित सुविधा मिल सके।

यह बात उन्होंने मैक्स अस्पताल में डे केयर सर्जरी का शुभारंभ करते हुए कही। इस प्रक्रिया में मरीज सर्जरी के 24 घंटे के भीतर घर वापस जा सकते हैं। काबीना मंत्री ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती रहने से न सिर्फ परिवार पर एक तरह का मानसिक दबाव रहता है बल्कि आर्थिक बोझ भी पड़ता है। उस पर वर्तमान में व्यक्ति के पास समय का नितांत अभाव है। इस योजना से न सिर्फ मरीज बल्कि उसके परिवार को भी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button