अपराध

पासपोर्ट रिपोर्ट में बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस की लापरवाही से दो बदमाशों के बन गए पासपोर्ट, जांच के आदेश

मुरादाबाद। भारतीय नागरिकों के लिए पासपोर्ट पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज है। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर पासपोर्ट तैयार होने की कार्रवाई होती है। लेकिन, मुरादाबाद के थानों में पासपोर्ट रिपोर्ट में लगातार फर्जीवाड़ा सामने आ रहा है। बीते एक माह में पासपोर्ट के तीन मामले पकड़ में आए हैं। इनमें सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के दो और भोजपुर थाना क्षेत्र का एक मामला पकड़ में आया है। जिसमें पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस कर्मियों ने बिना जांच किए ही रिपोर्ट लगा दी। इन मामलों के पकड़ में आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, रिपोर्ट लगाने वाले बीट प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में आरोपित हसनैन व जाकिर निवासी चक्कर की मिलक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की थी। इन दोनों ने मिलकर अपने साथ ही दो हिस्ट्रीशीटरों के पासपोर्ट बनवाने में मदद की थी। शिकायत के बाद यह मामला पकड़ में आया, इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा। वहीं फर्जी पते पर बनाए गए दोनों पासपोर्ट निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी है। जबकि तीसरा मामला भोजपुर थाने का है। जिसमें एक एक आरोपित ने संपत्ति हथियाने के लिए पिता का नाम बदल दिया। इसके बाद उसी पासपोर्ट के आधार पर दूसरे की संपत्ति पर दावा ठोक दिया। इस मामले में पासपोर्ट दफ्तर से रिपोर्ट आने के बाद भी भोजपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पासपोर्ट में फर्जी रिपोर्ट लगाने के तीन मामले पकड़ में आने के बाद एसएसपी बबलू कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो भीशिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनकी जांच की जाए। इसके साथ ही अभी तक जिन मामलों में फर्जी रिपोर्ट लगाने के मामले सामने आए हैं, उन पुलिस कर्मियों की पहचान करने के साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। पासपोर्ट में बिना जांच के रिपोर्ट भेजने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही ऐसे सभी प्रकरणों की जानकारी कर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। यह संवेदनशील प्रकरण है। ऐसे में इन मामलों की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। गलत जानकारी देकर पासपोर्ट जारी कराने वालों के खिलाफ विभागीय स्तर पर पासपोर्ट दफ्तर को रिपोर्ट भेजकर निरस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button