देश-विदेश

पूर्वी दिल्ली के महापौर ने 95 लाख के दो कम्पेक्टर का किया उद्घाटन

नई दिल्ली ।पूर्वी दिल्ली नगर निगम के किशनकुंज वार्ड में स्थित दो ढलाव घरों-रमेश पार्क और किशनकुंज में 95 लाख की लागत से बने आधुनिक कम्पैक्टर मशीनों से कूड़े निपटान का शुभारंभ किया गया। इन कम्पैक्टर मशीनों का उद्घाटन भाजपा दिल्ली प्रदेश महामंत्री  दिनेश प्रताप सिंह, महापौर  श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहदरा साउथ ज़ोन चेयरपर्सन हिमांशी पाण्डेय ने की।
          महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि इन प्लांटों के लगने से लक्ष्मी नगर विधानसभा को कूड़े से निजात मिलेगी। दोनों कंपैक्ट्रो में 28 टन कूड़ा कंपेक्ट होकर 4 टन रह जायेगा और गाजीपुर लैंडफिल साइड पर ले जाने की लागत में भारी कमी आयेगी। दोनों ढलाव बंद हो जाएंगे। ढ़लावों के बाहर खुले में फैली गंदगी समाप्त हो जाएगी।महापौर ने आगे बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 140 से ज्यादा ढलाव घर बंद हो चुके हैं। उनके बदले 37 कंपेक्टर प्लांट लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब घरों से दिन रात कूड़ा उठ रहा है। अब गाजीपुर लैंड फिल साइड पर कूड़ा बंद ट्रकों के माध्यम से जाता है, जिससे कूड़ा उड़कर सड़कों पर या लोगो के उपर नहीं गिरता।  निगम ने सफाई के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित रहा है।

Related Articles

Back to top button