उत्तर प्रदेश

प्रदेश में 27.83 लाख इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प स्थापित

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी विधान सभा एवं विधान परिषद सदस्यों की संस्तुति पर 100-100 नये हैण्डपम्पों की स्थापना कार्य कराये जाने की स्वीकृति के तहत प्रदेश में 45564 हैण्डपम्पों की स्थापना की गई। मार्च, 2018 की स्थिति के अनुसार लगभग 27.83 लाख इण्डिया मार्क-।। हैण्डपम्प स्थापित किये गये हैं।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में त्वरित आर्थिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 जून, 2018 द्वारा समस्त विधान सभा सदस्य एवं विधान परिषद सदस्यों की संस्तुति पर अनुमन्य 100-100 नये हैण्डपम्प की अधिष्ठापन कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित एवं खराब हैण्डपम्पों के पुर्नस्थापना के लिए 18 मई, 2017 के आदेश के अनुपालन में 14वें वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग के माध्यम से ग्राम पंचायतों को प्राप्त धनराशि से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों द्वारा कार्य कराये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button