उत्तराखंड समाचार

बायोमेडिकल रिसर्च में अंजना, परवेज तथा सोनिका प्रथम

ऋषिकेश : सोसायटी आफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट की ओर से एम्स ऋषिकेश में तृतीय नेशनल बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगिता के अलग-अलग वर्गों में अंजना, परवेज अहमद शेख तथा सोनिका चिभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बीती छह से 10 दिसंबर तक एम्स जोधपुर, जेएनयू दिल्ली, नाइपर मोहाली, सीडीआरआइ एंड आइआइटीआर लखनऊ, एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय जैव चिकित्सा अनुसंधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के परिणामों की गुरुवार को सोसायटी आफ यंग बायोमेडिकल साइंटिस्ट के अध्यक्ष रोहिताश यादव ने घोषणा की। जिनमें हेल्थ साइंस मौखिक में आइआइटी जोधपुर से अंजना, रीजनल कैंसर सेंटर से अर्चना एमजी एवं जिपमर पुदुचेरी से अरीफुनेरा व हैल्थ साइंस पोस्टर में पीजीआइ चंड़ीगढ़ के दीक्षांत गोपाल गुप्ता, मौलाना आजाद मेडिकल कालेज दिल्ली के संजीव कांत पीई एवं एम्स दिल्ली के विशाख सी चेरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं लाइफ साइंसेज मौखिक प्रतियोगिता में आइआइटी कानपुर के परवेज अहमद शेख ने पहला, बिट्स पिलानी हैदराबाद के बाख्याश्री ने दूसरा व नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इम्यूनोलाजी की मधुरिमा घोष तथा पीजीआइ चंडीगढ़ की रीना यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लाइफ साइंस पोस्टर प्रतियोगिता में लाट्रोब जेएसएसएचएइआर की शालिनी कुन्हीकन्नन प्रथम, आइआइएसइआर कोलकाता की सृष्टि दत्ता गुप्ता व नेशनल ब्रेंन रिसर्च सेंटर हरियाणा के श्रुति पत्रिक ने द्वितीय तथा पीजीआई चंडीगढ़ की जसकिरन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फार्मास्यूटिकल साइंसेज मौखिक प्रतियोगिता में आइएनएसटी मोहाली की सोनिका चिभ ने प्रथम, अमृता स्कूल आफ फार्मेसी के प्रशांत सदानंदन व आइआइटी कानपुर के संदर्भ कुमार ने द्वितीय तथा बीट्स पिलानी के अरिहंत कुमार व जामिया हमदर्द की पूजा जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं फार्मास्यूटिकल साइंसेज पोस्टर प्रतिस्पर्धा में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की अदिति वशिष्ठ ने प्रथम, पल्लवी चंद्रकांत मंदवे ने द्वितीय व आइएनएसटी मोहाली की अवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोसाइटी की ओर से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 30 हजार, द्वितीय को 20 हजार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 10 हजार रुपए नकद पुरस्कार व यंग रिसर्चर अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन समिति के वैज्ञानिक अध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र हांडू, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. बलराम जी ओमर, संयोजक डा. पुनीत धमीजा, रुचिका रानी, आयोजन सचिव रोहिताश यादव, डा. जितेंद्र कुमार चौधरी, डा. गौरव चिकारा, डा. खुशबू बिष्ट, डा. विनोद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button