सेहत

मसूड़ों की परेशानी दूर करता है पान, पढ़े इसके अनेक फायदे

शादी-ब्याह समारोह के बाद या घरों में भोजन के बाद पान खाने की परंपरा पुरानी है। पान केवल स्वाद ही देता है, इससे कई रोगों की मुक्ति मिलती है। इसके अलावा पान कई प्रकार से फायदेमंद है।

1. पान का पत्ता एक एंटीसेप्टिक का काम करता है। छोटी-मोटी चोट या खरोंच आने पर या मोच आने पर पान का पत्ता लपेटना से लाभ होता है।

2. आवाज भारी होने की स्थति में पान खाना और उसका पानी पीना लाभकारी है।

3. मसूड़ों की परेशानी होने जैसे खून आना या अन्य तकलीफ होने पर पान को उबालकर उसके पानी से गरारे करना फायदेमंद है।

4. ब्रोंकाईटिस होने की परेशानी होने की स्थिति में पान के 7 पत्ते को दो कप पानी में चीनी के साथ उबालें। उबालने के बाद पानी जब आधार हो जाय तो, उसे तीन से चार में पीये। इससे फायदा होता है।

5. पान के पत्ते को पानी में उबालकर पीने से कफ से राहत मिलता है।

6. पान का पत्ते को उबालकर स्नान करने से खुजली सहित अन्य परेशानी से मिलती है राहत।

Related Articles

Back to top button