उत्तराखंड समाचार

मसूरी गोलीकांड की 24वीं बरसी, सीएम ने शहीद स्थल पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

मसूरी : मसूरी गोलीकांड की 24वीं बरसी पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शहीद स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही शहीदों के परिजनों से मुलाकात की।

मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को सीएम के साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, धनौल्टी विधयाक प्रीतम पंवार, मसूरी विधायक गणेश जोशी, मसूरी पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल ने दी श्रंद्धाजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की। साथ ही शहीद स्थल पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि दो सितंबर 1994 को खटीमा गोलीकांड के विरोध में मौन जुलूस निकाल रहे लोगों पर पुलिस का कहर टूटा था। प्रशासन ने से बातचीत करने गईं दो सगी बहनों को पुलिस ने झूलाघर स्थित आन्दोलनकारियों के कार्यालय में गोली मार दी। इसका विरोध करने पर पुलिस द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गर्इ। जिसमें कर्इ लोगों को गोली लगी और इसमें से चार आन्दोलनकारियों की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

Related Articles

Back to top button