व्यापार

महंगे Petrol का विकल्‍प देगा देश का यह सबसे स्‍वच्‍छ शहर, जानिए क्‍या है तैयारी

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भोजन पकाने में इस्तेमाल किया गया खाद्य तेल घर-घर से खरीदा जाएगा और इससे बायो डीजल बनाया जाएगा। इस काम के लिए इंदौर नगर निगम (IMC) ने एक निजी कंपनी से अनुबंध किया, जिसे इस निकाय द्वारा देश में अपनी तरह का पहला करार बताया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि अनुबंध के तहत घरों में इस्तेमाल खाद्य तेल, रहवासी कल्याण संघों की मदद से खरीदा जाएगा। इसके बदले निजी कंपनी द्वारा IMC और विक्रेता, दोनों को 15-15 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य तेल को एक बार से ज्यादा इस्तेमाल कर पकाए जाने वाले भोजन से लोगों को मोटापा, हृदय रोग और अन्य बीमारियां होने का खतरा रहता है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती दौर में शहर के घरों से हर माह एक लाख किलोग्राम इस्तेमाल खाद्य तेल जमा होने का अनुमान है। इस तेल से एक अन्य निजी कंपनी द्वारा बायो डीजल बनाया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षणों के दौरान इंदौर देश भर में अव्वल रहा था।

Related Articles

Back to top button