उत्तराखंड विकास खण्ड

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 4 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को राज्य के 4 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही अन्य जिलों में भी भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि भारी बारिश के कारण लगातार भूस्खलन हो रहा है। चमोली में पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। वहीं गोपेश्वर के एक गांव में जंगल में गई एक महिला को सिर पर पत्थर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए अस्पतचाल में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button