उत्तराखंड समाचार

राज्य आंदोलनकारी शहीदों को किया नमन

विकासनगर: अस्पताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच ने मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं हरबर्टपुर में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। विकासनगर में मंच प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती ने कहा कि प्रदेश गठन के बाद से अब तक की सरकारों ने शहीदों के सपने को कुचलने का काम किया है।कहा कि राज्य गठन के बाद से ही भाजपा व कांग्रेस ने राज्य के संसाधनों को लूटने का काम किया है। दोनों ही राष्ट्रीय दलों ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, जिससे प्रदेश का विकास अवरुद्ध हुआ है। राज्य आंदोलनकारियों की राज्य गठन की मूल अवधारणा को पीछे छोड़ दिया गया है। उत्तराखंड का पानी व जवानी आज भी जाया हो रही है। प्रदेश से पलायन बढ़ा है, गांव खाली हो रहे हैं। लिहाजा राज्य गठन के बावजूद शहीदों के सपने साकार नहीं हुए हैं। अब तक की सरकारों ने शहीदों के सपनों को कुचलने का काम किया है। प्रदेश की सरकारों ने शहीदों को न्याय नहीं दिलाया है। शहीदों के कातिल उत्तर प्रदेश में खुलेआम घूम रहे हैं। इस दौरान मंच के महासचिव जयकृष्ण सेमवाल, राधाकृष्ण लखेड़ा, देवेश्वरी विडालिया, मनोहर कुकरेती, सुभाष ममगाई, दिगंबर भंडारी, मोहन प्रसाद नैनवाल, सावित्री जोशी, वीना पंवार, दमयंती कुकरेती, बीरा चौधरी, ललन ¨सह, मंगतराम, मनोराम डोभाल आदि मौजूद रहे।

  • संपादक कविन्द्र पयाल

Related Articles

Back to top button