उत्तराखंड समाचार

शिक्षक और कर्मियों ने सामूहिक अवकाश लेकर दिया धरना

रायवाला, देहरादून: सात माह से वेतन भुगतान न होने और विद्यालय के प्रांतीयकरण के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि राजकीय इंटर कालेज हरिपुरकलां के एलटी संवर्ग के शिक्षक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर विद्यालय में धरना दिया।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीते जनवरी माह में विद्यालय के प्रांतीयकरण के बाद से शिक्षकों को अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए। साथ ही प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियो को सात माह से वेतन का भुगतान नही किया गया। संबंधित फाइल अधिकारियों की टेबल पर धूल फांक रही है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण शिक्षकों के परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अब भी यदि सुध न ली गई तो वे 23 अक्टूबर से होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा के बहिष्कार को मजबूर होंगे। धरने पर बैठने वालों में राजेश कुमार, विनोद सिंह सजवाण, अशोक कुमार, मीनाक्षी अमोली, शालिनी, रीता गुर्रानी, स्मिता शैली, राम सिंह, विकास गौड़ शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button