उत्तर प्रदेश

संदिग्ध हालातों में विवाहिता लापता

देवबंद में संदिग्ध हालातों में विवाहिता घर से लापता हो गई है। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के मोहल्ला पठानपूरा निवासी नईम पुत्र शमीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी बीती पांच दिसंबर की देर रात घर से लापता हो गई। घर में रखे आभूषण और पच्चीस हजार रुपये की नकदी भी गायब है। काफी तलाशा, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पीड़ित पति ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी है।

भारत माता के वीर सपूतों को अनेक संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि

गंगोह: बुधवार को हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में सीडीएस विपिन रावत समेत सेना के 13 सैन्य अफसरों के निधन पर अनेक संस्थाओं ने गहरा दुख जताया है। इसे देश की महान क्षति बताया गया।

गुड छप्पर मार्ग स्थित नामदेव पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई शोक सभा में प्रधानाचार्य रजनी राजपूत ने जनरल रावत के साहस भरी यादों को बच्चों को बताया। कहा उनका असमय जाना राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है। जनरल रावत की धर्म पत्नी के अलावा भारत मां के 12 अन्य सपूतों के खो देने का गम भी पूरे राष्ट्र को है। श्रद्धांजलि देने वालों में पंकज राजपूत, सचिन शर्मा, अरविद शर्मा, मनोज कौशिक, राजेंद्र कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे। जयहिन्द सामाजिक संगठन कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष दानिश, सचिव शुभम अग्रवाल, नितिन सिघल, उमंग शर्मा, हर्षद बजाज आदि शामिल रहे। दो मिनट का मौन रखकर इन लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

अरविद पाल सिंह कपूर की अध्यक्षता में मोहल्ला नीम तला स्थित कार्यालय पर सिम्मी वेलफेयर फाउंडेशन की शोक सभा में प्रदीप तायल, पल्लवी अरोड़ा, बलबीर सिंह, सपना टेबक आदि शामिल रहे। कला निकेतन परिवार ने भी इसे देश के लिए महान क्षति बताया।

Related Articles

Back to top button