उत्तर प्रदेश

सत्येदव पचैरी ने उत्तर प्रदेश लद्यु उद्योग निगम का किया औचक निरीक्षण

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म ,लद्यु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सत्येदव पचैरी ने आज प्रातः 9.45 बजे उत्तर प्रदेश लद्यु उद्योग निगम, कानपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु लगी बायोमैट्रिक मशीन बन्द पायी गई तथा सभी अधिकारी एवं अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने गैरहाजिर कार्मिकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने एवं उनका एक दिन का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए।

श्री पचैरी ने कहा कि कार्यालय में स्थापित बायोमैट्रिक मशीन को तत्काल ठीक कराया जाय, ताकि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होेंने निगम के नजारत, कार्मिक अनुभाग, रिकार्ड रूम, अलौह अनुभाग, कम्प्यूटर कक्ष सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में फाइलों का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यालय का रख-रखाव एवं अन्य व्यवस्थायें तत्काल दुरूस्त कराई जाए, अन्यथा सम्बन्धित को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय समय पर आयें तथा अपने कार्यो का समयबद्ध तरीके निष्पादन सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button