अपराध

साहिबाबाद: दिल्ली पुलिस के 02 एएसआई समेत 04 अभियुक्त गिरफ्तार, लूटे गये 02 करोड़ मूल्य के सोने के आभूषण बरामद

गाजियाबाद: थाना साहिबाबाद क्षेत्र में गाड़ी को ओवरटेक कर यूनियन चैन्स एण्ड ज्वैलर्स प्रा0लि0 मुम्बई के 02 मार्केटिंग एजेन्ट से 09 किलो सोने के आभूषण पुलिस की वर्दी पहने हुये 02 लुटेरों द्वारा लूट लिये गये थे।
इस घटना के संबंध में थाना साहिबाबाद पर मु0अ0सं0 593/18 धारा 394/504/ 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे है।
थाना साहिबाबाद इन्दिरापुरम, सिहानीगेट व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना का अनावरण करते हुये दिल्ली पुलिस के 02 एएसआई समेत 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 06 किलो सोने के आभूषण कीमती 02 करोड़ रू0 व चोरी की 01 कार बरामद की गयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त घटना के अतिरिक्त कई लूट की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शैलेन्द्र यादव मेरठ में आनन्द ज्वैलर के यहां कई वर्षो से काम कर रहा था, यह एएसआई सतेन्द्र के सम्पर्क में रहकर व्यपारियों के संबंध में सूचना देता था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-एएसआई सतेन्द्र नि0 ग्राम खालोर थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर।
2-एएसआई ब्रम्हपाल सिंह नि0 भटौना थाना गुलावटी जनपद बुलन्दशहर।
3-रविकश्यप उर्फ पहलवान उर्फ दुर्गा प्रसाद नि0 गली नं0 02 स्वरूप नगर दिल्ली।
4-शैलेन्द्र यादव नि0 ग्राम पट्टी थाना सौरिख जनपद कन्नौज।
बरामदगी
1-06 किलो सोने के आभूषण कीमती 02 करोड़ रू0
2-चोरी की 01 कार

Related Articles

Back to top button