उत्तराखंड समाचार

सीएम ने दिए नैनीताल झील को सिंचाई विभाग को सौंपने के आदेश

देहरादून  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल झील को सिंचाई विभाग को सौंपने के आदेश दिए। झील के पुनर्जीवीकरण के लिए उन्होंने यह आदेश दिए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ सिंचाई, जल प्रबंध और पर्यटन की समीक्षा के दौरान सीएम ने यह आदेश दिए। उन्होंने कहा कि रिस्पना और बिंदाल नदी के पुनर्जीवन के लिए सिंचाई विभाग कार्ययोजना बनाए। साथ ही तय किया गया कि पंचेश्वर बांध से संबंधित सभी विभागों की मीटिंग सीएम की अध्यक्षता में हर महीने होगी।

बैठक में कहा गया कि सिंचाई विभाग नदियों के जल स्तर बढ़ने, नदियों में झील बनने का आधुनिक तकनीकी से सर्वे करें। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 जिलों में 13 नए डेस्टिनेशन विकसित करने के उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव खाली हो रहे हैं। स्थानीय लोगों को पर्यावरण और पर्यटन से जोड़कर पलायन को रोका जा सकता है।

उन्होंने कहा कि होम स्टे के स्थलों को केएमवीएन और जीएमवीएन के पैकेजों से जोड़ा जाए। नए ईको फ्रेंडली पर्यटन स्थलों को भी  विकसित करना होगा। साथ ही उत्तराखंड के व्यंजनों को बढ़ावा दिया जाए।

  • संपादक कविन्द्र पयाल

Related Articles

Back to top button