उत्तराखंड समाचार

सेप्टिक टैंक खाली कराने के लिए निर्धारित होंगी दरें

ऋषिकेश : नगर पालिका क्षेत्र ढालवाला-मुनिकीरेती में अब सीवर लाइन से वंचित क्षेत्रों में सेप्टिक टैंक खाली कराने के लिए अब निजी आपरेटर मनमाने दाम नहीं वसूल पाएंगे। नगर पालिका प्रशासन अब निजी आपरेटर्स का निकाय में पंजीकरण कर सेप्टिक टैंक खाली कराने के लिए दरें निर्धारित करेगी।

नगर पालिका सभागार में सेप्टेज प्रोटोकाल मैनेजमेंट कमेटी की तीसरी बैठक उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर देवेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हिसार हरियाणा की पैकल इन्फोटेक कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर पालिका की ओर से क्षेत्र में कराए गए सर्वें के तहत घरों के शिविर व्यवस्थाओं को लेकर सर्वे रिपोर्ट पेश की। कंपनी के प्रबंधक सुनील कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि पालिका क्षेत्र के 4791 घरों का सर्वे किया गया है, जो कि संपूर्ण पालिका क्षेत्र में स्थित है। बैठक में इस सर्वे के आधार पर पालिका क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था एवं सेप्टेज प्रोटोकाल मैनेजमेंट के अंतर्गत घरों के सीवर के टैंक को खाली करने एवं नगर क्षेत्र में सीवर लाइन से संबंधित बैठक में चर्चा की गई। बैठक में नगर क्षेत्र में निजी आपरेटर से सेप्टिक टैंक खाली करने के लिए मनमानी वसूली करने की बात भी सामने आई। जिस पर उप जिलाधिकारी ने इस संबंध में शिकायत मिलने पर ऐसे आपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी आपरेटर्स का पंजीयन पालिका में कराकर उनकी दरें निर्धारित की जाए। बैठक में पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट, सहायक अभियंता अनुरक्षण एवं इकाई (गंगा) रविद्र सिंह गंगारी, जल संस्थान सहायक अभियंता हरीश बंसल, जल निगम से अरविद साह, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सेल से योगेश्वर प्रसाद मिश्रा, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित है।

Related Articles

Back to top button