उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य विभाग में ई-टेण्डरिंग/ई-प्रोक्योरमेंट व्यवस्था लागू

लखनऊ, 13 जून, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दवाईयों, उपकरणों, मशीनों तथा संयंत्रों के खरीद हेतु ई-प्रोक्योरमेंट/ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू कर दी है। इसके अलावा विभाग द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्य भी ई-टेण्डरिंग के माध्यम से होंगे।
यह जानकारी सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी0 हेकाली झिमोमी ने दी। उन्होंने बताया कि ई-प्रोक्योरमेंट/ई-टेण्डरिंग व्यवस्था लागू होने से दवाइयों एवं उपकरणों आदि की खरीद में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होंगी। साथ ही दवाईयां एवं आवश्यक उपकरण भी समय से खरीदे जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब विभाग में नये निर्माण कार्य भी इसी व्यवस्था के तहत कराये जाएंगे।

Related Articles

Back to top button