उत्तर प्रदेश

निजी आवासों में ग्रिड संयोजित सोलर रूफटाॅप सोलर पाॅवर प्लांट स्थापित कराने के लिए 10 करोड़ रु0 निर्गत

लखनऊ: प्रदेश सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में निजी आवासों में ग्रिड संयोजित सोलर रूफटाॅप सोलर पाॅवर प्लांट स्थापित कराने के लिए उ0प्र0 नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण को प्रथम किस्त के रूप में 10 करोड़ रु0 की वित्तीय स्वीकृति व्यय हेतु निर्गत कर दी है।

अतिरिक्त ऊर्जा óोत विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निजी आवासों में ग्रिड संयोजित सोलर रूफटाॅप सोलर पाॅवर प्लांट स्थापित कराये जाने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा 25 करोड़ रु0 की बजट व्यवस्था की गयी थी।

शासनादेश में अवमुक्त धनराशि का उपयोग शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में समयबद्ध ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button