उत्तर प्रदेश

100 दिवसीय राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र 10 जुलाई तक आमंत्रित

लखनऊ: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा 100 दिवसीय फल सरंक्षण आधारित उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय फल सरंक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र पीलीभीत में किया जायेगा।

यह जानकारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र पीलीभीत के प्रभारी ने दी उन्होंने बताया कि उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार के   अवसर विकसित करना है। इसके लिए आवेदन पत्र 10 जुलाई, 2019 तक आमंत्रित किए गए हंै।

राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पीलीभीत के प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस 100 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पात्र अभ्यर्थी की योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण तथा न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षण शुल्क 300 रूपया होगा। प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति के प्रशिक्षार्थियों का चयन आरक्षण व्यवस्था के तहत किया जायेगा।  आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई, 2019 हैं। आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।

इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रभारी राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र पीलीभीत, फोन नं0-8279656923 से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button