खेल

सचिन से मिलकर सातवें आसमान पर पहुंचीं 16 वर्षीय शेफाली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 16 साल की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने सोमवार को ‘क्रिकेट के भगवान’ माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मिलकर अपने बचपन के सपने को साकार कर ली है।

शेफाली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, मैंने सचिन सर की वजह से इस खेल को अपनाया। मेरा पूरा परिवार उनकी पूजा करता है। आज का दिन मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने आज अपने बचपन के हीरो से मिला। यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा था।’

https://www.instagram.com/p/B8YlvG9J0pT/?utm_source=ig_embed

बता दें कि पिछले साल शेफाली ने सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। शेफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 49 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 73 रन की विस्फोटक पारी खेली। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक था। इसके साथ ही शेफाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक बनाने वाली भारत की सबसे युवा क्रिकेटर बन गई थीं। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिनों में हासिल की है जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपना पहला अर्धशतक 16 साल और 214 दिनों की उम्र में लगाया था।

मालूम हो कि जब शेफाली का भारतीय टीम में पहली बार सलेक्शन हुआ था तब उन्होंने कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे टीम इंडिया में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी। मैंने घरेलू क्रिकेट में और जयपुर में उस बड़े टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में एनसीए का शिविर भी मेरे लिए अच्छा रहा।’

शेफाली कहती हैं, ‘मेरे पापा हमेशा खेल से प्यार करते थे, वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने सोचा कि वह मेरे माध्यम से अपने क्रिकेट के सपने को पूरा कर सकते हैं। वह मुझे पास की अकादमी में ले गए और मैंने वहां से पीछे नहीं देखा। अब मेरे पांच साल के भाई-बहन भी क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं। मेरा बड़ा भाई भी खेलता है।’

Related Articles

Back to top button