पर्यटन

18 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट

रुद्रप्रयाग : पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। धाम के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे। इससे पूर्व, 15 मई को ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना के बाद मद्महेश्वर की भोग मूर्ति को सभा मंडप में लाया जाएगा।

श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी अनिल शर्मा ने बताया कि 15 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पुजारी भगवान मद्महेश्वर की विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें भोग लगाएंगे। इसके बाद भगवान मद्महेश्वर की भोग मूर्ति रात्रि विश्राम के लिए मंदिर के सभा मंडप में लाई जाएगी।

16 मई को भगवान की उत्सव डोली भक्तों के जयकारों के साथ अपने प्रथम पड़ाव रांसी के रवाना होगी। 17 मई को डोली रांसी से सीमांत गांव गौंडार और 18 मई को सुबह 10.45 बजे मद्महेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सुबह ठीक 11 बजे पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button