उत्तराखंड विकास खण्ड

40 हजार की आबादी को मिलेगी पेयजल किल्लत से निजात

भीषण गर्मी में सहसपुर विधान सभा की 40 हजार की आबादी को पेयजल किल्लत से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। सोमवार को सहसपुर विधायक ने ग्रामीण जनता व जल संस्थान अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अधिकारियों को आधा दर्जन से अधिक गांवों में नई पेयजल लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने मई की शुरुआत में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है।

दरअसल, राज्य गठन के बाद से ही सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में बसावट तेजी से बढ़ी है। देहरादून से नजदीक होने व शिक्षा के हब के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होने के चलते यहां सूबे के दूरदराज के बा¨शदों के साथ ही अन्य प्रदेशों के लोगों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। जनसंख्या के बढ़ते दबाव के चलते बीते वर्ष शासन ने सेंट्रल होपटाउन ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिया था। बावजूद इसके नगर पंचायत व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं हुआ। पूरे सहसपुर विधान सभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। तीन दशक पुरानी पेयजल लाइन बढ़ती जनसंख्या की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं है। जिसके चलते गर्मी में क्षेत्रीय बा¨शदे पेयजल किल्लत से जूझते हैं। क्षेत्रीय जनता की मांग पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने सोमवार को श्यामपुर, मोहनपुर, ठाकुरपुर, राघव विहार, चोइला, चंद्रबनी के ग्रामीणों के साथ सुद्धोवाला स्थित अपने कार्यालय में जल संस्थान अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। विधायक ने अधिकारियों को सभी क्षेत्रों में पुरानी पेयजल लाइन के समांतर नई पेयजल लाइन बिछाने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि जून की शुरुआत तक अधिकांश क्षेत्रों के बा¨शदों को पेयजल किल्लत से निजात दिला दी जाएगी। इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता राजेंद्र कुमार रोहिला, एसडीओ भूपेंद्र ¨सह नेगी, अवर अभियंता शशांक पुरोहित, सुखदेव फर्सवाण, दीपक थपलियाल, दर्शनी चमोली आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Back to top button