देश-विदेश

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताई संवेदना

पटना: बिहार के कई जिलों में कोरोना संकट के बीच वज्रपात ने कहर बरपाया है। राज्य में अब तक वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे कई लोग झुलस गए हैं। इस घटना पर राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारवालों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतं पर संवेदना प्रकट की है।

पीएम मोदी ने लिखा, ‘बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।’

बता दें कि इसके साथ ही उत्तर बिहार सहित कई जिलों में आज और कल के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है। Lokmat News

Related Articles

Back to top button