अपराध

Accident in Ludhiana : लुधियाना में सड़क हादसों में एक युवक की मौत, किशोरी की टांग टूटी

लुधियाना। लुधियाना में दो जगहों पर हुए सड़क हादसों के बीच एक में युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी जगह युवती की टांग टूट गई। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपित वाहन चालकों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। कोहाड़ा रोड पर बेकाबू हुई तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान पीजीआई अस्पताल चंडीगढ़ में मौत हो गई। अब थाना कूमकलां पुलिस ने आई 20 कार नंबर पीबी 10 डीएम 1800 के अज्ञात चालक पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गांव राइयां निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अकबर तोमर के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पिता मोहम्मद शकील के बयान पर उक्त केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 14 नवंबर को अकबर अपने दोस्त के साथ कोहाड़ा से सामान लेने के लिए जा रहा था। गांव लखोवाल बिजली ग्रिड के पास उक्त कार ने उनके मोटरसाइकिल को सामने से सीधी टक्कर मार दी। एलिवेटिड रोड पर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए आटो रिक्शा पलटा दिया। हादसे में उस पर सवार किशोरी की टांग टूट गई। इलाज के लिए उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पतल में भर्ती कराया गया। अब थाना डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि उसकी पहचान ताजपुर रोड की गली नंबर 3 निवासी रवि कुमार के रूप में हुई। पुलिस कीर्ति नगर की गली नंबर 8 निवासी रमेश कुमार की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि 10 नवंबर को वो अपनी 17 वर्षीय बेटी नेहा समेत भारत नगर चौक से जालंधर बाइपास चौक तक जाने के लिए उक्त आटो पर सवार हुआ। एलिवेटिड रोड पर घंटा घर के पास उसने आटो रिक्शा पलटा दिया। 

Related Articles

Back to top button