खेल

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच पद से हटाए जाने के बाद सिमंस अफगानिस्तान टीम के भी बने कोच

विवादित ढंग से कोच पद से हटाए जाने के तीन वर्ष बाद फिल सिमंस फिर से वेस्टइंडीज टीम के कोच बन गए हैं। नए अनुबंध के अनुसार वह चार वर्ष तक इस पद पर रहेंगे। सिमंस का नाम तीन वर्ष पहले विवादों में आया था। 2016 में वेस्टइंडीज टीम ने हिंदुस्तान में हुए टी20 वर्ल्ड कप का दूसरी बार खिताब जीता था। इसके छह माह बाद ही सिमंस को अपने पद से हाथ धोना पड़ा। इसके पीछे बोर्ड ने सांस्कृतिक व रणनीतिक दृटिकोण में अंतर का हवाला दिया।

वेस्टइंडीज टीम के मुख्य कोच पद से हटाने जाने के बाद सिमंस अफगानिस्तान टीम के कोच भी बने। इन सबसे पहले उन्होंने आयरलैंड टीम को भी तराशा था। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने बोला कि सिमंस को वापस लाने का मतलब अतीत की गलतियों को ठीक करना नहीं है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि बोर्ड ने ठीक समय पर इस पद के लिए एक ठीक उम्मीदवार को चुना है। 1987 से 1999 के बीच कैरेबियाई टीम के लिए 26 टेस्ट व 143 वनडे खेलने वाले सिमंस (Phil Simmons) को 2016 में कैरेबियाई टीम के कोच पद से हटा दिया गया था। इससे पूर्व वेस्टइंडीज की चयन नीति की सार्वजनिक तौर पर आलोचना के लिए 2015 में उन्हें निलंबित भी किया गया था।

Related Articles

Back to top button